7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया को जलाने के आरोपी महेंद्र जायसवाल ने पुलिस के समक्ष कबूला, सानिया से मंदिर में की थी शादी, पर जलाया नहीं

रांची: मैंने सानिया से प्यार किया था और उससे मंदिर में शादी भी की थी. शादी के बाद सानिया चाहती थी कि मैं उससे सार्वजनिक रूप से शादी करूं. वह मेरे साथ घर में रहना चाहती थी. मैं पहले से शादीशुदा था, मेरे लिए उसे रखना कठिन था. सानिया को जला देने का आरोपी जायसवाल […]

रांची: मैंने सानिया से प्यार किया था और उससे मंदिर में शादी भी की थी. शादी के बाद सानिया चाहती थी कि मैं उससे सार्वजनिक रूप से शादी करूं. वह मेरे साथ घर में रहना चाहती थी. मैं पहले से शादीशुदा था, मेरे लिए उसे रखना कठिन था. सानिया को जला देने का आरोपी जायसवाल ने पुलिस की पूछताछ में यह बात कबूली है.

महेंद्र ने कहा कि घटना के दिन सानिया उसके घर आयी थी, लेकिन उसने उसे नहीं जलाया. पुलिस को आशंका है कि सानिया का एक मोबाइल महेंद्र जायसवाल के पास ही था. जब पुलिस ने उस संबंध में उससे पूछताछ की, तब महेंद्र ने मोबाइल रखने की बात से इनकार किया. पुलिस को आशंका है कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हो सकता है कि महेंद्र मोबाइल को नष्ट कर दिया हो. पुलिस महेंद्र से अन्य कई बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है.


उल्लेखनीय है कि तीन जनवरी को सानिया महेंद्र से मिलने उसके घर पहुंची थी. उसी वक्त उसके शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी गयी थी. उसे गंभीर अवस्था में पहले रिम्स में भरती कराया गया था, फिर उसे आलम नर्सिंग होम में भरती कराया गया था, जहां आठ दिन बाद उसकी मौत हो गयी. सानिया ने मरने के पहले जो बयान दिया था, उसके अनुसार ताराबाबू लेन निवासी महेंद्र ने उसे मिलने के घर बुलाया था. हत्या की नियत से ही महेंद्र ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. सानिया ने शादी के नाम पर यौन शोषण करने और गर्भपात का भी आरोप महेंद्र पर लगाया था. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. महेंद्र ने न्यायिक दंडाधिकारी एमके शर्मा की अदालत में छह जनवरी को सरेंडर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें