ठेल-ढकेल चल रही सरकार : शिबू सोरेन
दुमका . झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने कहा है कि राज्य में रघुवर दास के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार ठेल-ढकेल कर चल रही है. झामुमो इस सरकार की गलत नीतियों को लेकर न सिर्फ आवाज उठा रहा है, बल्कि उसे सचेत भी कर रहा है. दुमका में पत्रकारों से श्री सोरेन ने कहा कि […]
दुमका . झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने कहा है कि राज्य में रघुवर दास के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार ठेल-ढकेल कर चल रही है. झामुमो इस सरकार की गलत नीतियों को लेकर न सिर्फ आवाज उठा रहा है, बल्कि उसे सचेत भी कर रहा है.
दुमका में पत्रकारों से श्री सोरेन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अपने पदाधिकारियों को ‘एक्टिव’ करें, ताकि जनता की समस्याएं दूर हो. सीएम के घूमने से योजनाएं नहीं बन सकती. योजनाएं अगर बनानी है, तो जनता के साथ रायशुमारी करनी होगी. खेत के लिए पानी की व्यवस्था करनी होगी, तभी राज्य के किसान दो, तीन या चार फसल लगा पायेंगे.
गोड्डा के खाली सीट पर देंगे प्रत्याशी : शिबू सोरेन ने कहा कि गोड्डा में खाली हुई सीट पर झारखंड मुक्ति मोरचा अपना प्रत्याशी देगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागंठबंधन का इसे लेकर कोई प्रस्ताव आता है, तो पार्टी के अंदर उस पर भी विचार किया जायेगा.