रांची/नयी दिल्ली : झारखंड सीएम रघुवर दास दिल्ली में हैं. यहां आज वे गुरुद्वारा बंगलासाहिब लेन में नये झारखंड भवन का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले रविवार को रघुवर दास ने दिल्ली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसकी जानकारी सीएम ने अपने ट्विटर वॉल पर दी.
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी रांची में दुनिया के सबसे ऊंचे और बड़े तिरंगे का 23 जनवरी को लोकार्पण करेंगे। pic.twitter.com/tQZe4G4KCW
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 17, 2016
दास ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी रांची में दुनिया के सबसे ऊंचे और बड़े तिरंगे का 23 जनवरी को लोकार्पण करेंगे. वहीं फरवरी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह रांची आयेंगे. वे यहां झारखंड जगुआर के नये परिसर का उदघाटन करेंगे. गृहमंत्री ने झारखंड में उग्रवादी घटनाओं में आयी कमी के लिए राज्य सरकार के कामकाज की सराहना की. यह हमारे लिए हर्ष की बात है.
फरवरी में गृह मंत्री श्री @BJPRajnathSingh जी रांची आयेंगे। वे यहां झारखंड जगुआर के नये परिसर का उदघाटन करेंगे। pic.twitter.com/NlvXKdrOv4
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 17, 2016