टल सकती है कोल इंडिया में हड़ताल
रांची: कोल इंडिया में 17 से तीन दिनों की प्रस्तावित हड़ताल टल सकती है. कोयला मंत्रलय ने कोल इंडिया के फिलहाल पांच फीसदी विनिवेश के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली में मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स से मुलाकात हुई. इसमें जानकारी दी गयी कि कोल इंडिया भारत […]
रांची: कोल इंडिया में 17 से तीन दिनों की प्रस्तावित हड़ताल टल सकती है. कोयला मंत्रलय ने कोल इंडिया के फिलहाल पांच फीसदी विनिवेश के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली में मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स से मुलाकात हुई. इसमें जानकारी दी गयी कि कोल इंडिया भारत सरकार को लाभांश के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये देगा. इस कारण फिलहाल पांच फीसदी विनिवेश नहीं किया जायेगा.
विनिवेश सहित अन्य मुद्दों के विरोध में कोल इंडिया की संयुक्त मोरचा ने 17 दिसंबर से तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा की थी. एटक नेता लखन लाल महतो ने बताया कि सरकार के इस निर्णय के बाद मजदूर प्रतिनिधि आपस में बैठक कर आंदोलन के मुद्दे पर बात करेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. वैसे सरकार के फिलहाल विनिवेश नहीं करने के फैसले का हम स्वागत करते हैं.
दिल्ली में हुई सभा : महंगाई व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में मजदूर यूनियनों की सभा हुई. इसमें सरकार की नीतियों की आलोचना की गयी. सभा को एटक, एचएमएस, बीएमएस, एक्टू, सीटू सहित दर्जन भर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया. झारखंड से एटक के लखन लाल महतो और रमेंद्र कुमार ने भी हिस्सा लिया.
पूर्व जीएम डीके भगत का निधन
सीसीएल के सेवानिवृत्त जीएम दिलीप कुमार भगत (60) का निधन गुरुवार को रांची के आर्किड अस्पताल में हो गया. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हरमू मुक्तिधाम में उनके पुत्र शालीन सौरभ ने मुखागिA दी. अंतिम संस्कार में सीसीएल व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी समेत शिक्षा जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं. श्री भगत के पिता कालीचरण भगत ने बताया कि 24 दिसंबर को कांके रोड में उमा शांति अपार्टमेंट स्थित उनके निवास पर ब्रrाभोज का आयोजन किया जायेगा.