केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा

चास: बोकारो के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उनको अधिकार दिलाने के लिए सार्थक प्रयास होगा. ऐसे भी पूर्व की सरकार की गलतियों के कारण यह समस्या आज विकराल हो चुकी है. बोकारो डीसी को डीपीएलआर के सहयोग से सही विस्थापितों को चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. इस काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 1:14 AM
चास: बोकारो के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उनको अधिकार दिलाने के लिए सार्थक प्रयास होगा. ऐसे भी पूर्व की सरकार की गलतियों के कारण यह समस्या आज विकराल हो चुकी है. बोकारो डीसी को डीपीएलआर के सहयोग से सही विस्थापितों को चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. इस काम को दो माह के अंदर पूरा कर लेना है. इसके लिए बोकारो डीसी, बीएसएल सीइओ व स्थानीय सांसद-विधायक का भी सहयोग लेंगे. यह बातें केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही. श्री तोमर भाजपा बोकारो नगर की ओर से बोकारो हंस मंडप में मोदी सरकार के एक वर्ष पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश व राज्य की अर्थ व्यवस्था को बोकारो मजबूत कर रहा है. ऐसे भी केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. इस नाते झारखंड का समुचित विकास होने के कोई रोक नहीं सकता है. प्राथमिकता के आधार पर केंद्र व राज्य सरकार बुनियादी समस्याओं को दूर करने में लगी है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय , सांसद पीएन सिंह, विधायक बिरंची नारायण, योगेश्वर महतो बाटुल व अन्य उपिस्थत थे.
मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार करे प्रयास
इस्पात मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बोकारो में काफी दिनों से मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की जा रही है. बोकारो इस्पात संयंत्र मेडिकल कॉलेज नहीं चला पायेगा. इसके लिए राज्य सरकार को प्रयास करना होगा. इसके लिए बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से हर संभव मदद की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version