55 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 16 दिसंबर से हड़ताल

रांची: राज्य के 55 स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. 13 दिसंबर को संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग संबद्ध डिग्री कॉलेजों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 7:01 AM

रांची: राज्य के 55 स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. 13 दिसंबर को संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग संबद्ध डिग्री कॉलेजों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. वर्ष 2011 में विधानसभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों को अंगीभूत करने व घाटा अनुदान के लिए जांच कमेटी के गठन की घोषणा की थी. कमेटी बनी. अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी, लेकिन जांच रिपोर्ट एक माह से विभाग में लंबित है. महासंघ ने शिक्षा मंत्री से मिल कर इस संबंध में निर्णय लेने का अनुरोध भी किया. शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

1.50 लाख होंगे प्रभावित
शिक्षकों की हड़ताल से 55 कॉलेज के लगभग 1.50 लाख विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित होगा. अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के पांचों विश्वविद्यालय में पठन-पाठन, परीक्षा, पंजीयन का काम ठप होगा. शिक्षक 16 दिसंबर से बिरसा चौक के समक्ष धरना देंगे. संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक 30 वर्ष बिना वेतन के अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं. अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत्त होने की कगार पर पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version