13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य कर कार्यालय मेें आग

रांची : कचहरी स्थित वाणिज्य कर आयुक्त के पश्चिमी अंचल कार्यालय (सेल टैक्स ऑफिस) में मंगलवार की रात 1़ 45 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी़ इससे कई महत्वपूर्ण फाइल व कुर्सी-टेबल जल गये़ चार दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया़ इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

रांची : कचहरी स्थित वाणिज्य कर आयुक्त के पश्चिमी अंचल कार्यालय (सेल टैक्स ऑफिस) में मंगलवार की रात 1़ 45 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी़ इससे कई महत्वपूर्ण फाइल व कुर्सी-टेबल जल गये़ चार दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया़ इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.
क्या है मामला
सेल टैक्स के उप आयुक्त डॉ जय शंकर सिंह ने बताया कि सबसे पहले ट्रांसफारमर में बलास्ट हुआ, उसके बाद पश्चिमी अंचल कार्यालय के बिजली के कंट्रोल पैनल में आग लग गयी़ आग बढ़ता गयी और पूरे भवन में फैल गयी. भवन मेें तैनात गार्ड ने पुलिस को सूचना दी़ इसके बाद चार दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका़ सूचना मिलते ही संयुक्त आयुक्त रंंजन सिंह, डॉ जय शंकर सिंह सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सुबह सात बजे सब कुछ सामान्य होने तक घटनास्थल पर जमे रहे़ डॉ जयशंकर सिंह ने बताया कि सबकुछ ऑनलाइन है, इसलिए किसी के द्वारा आग लगाये जाने की अाशंका भी नहीं जतायी जा सकती़ यही आग कुछ दिन पहले लगती, तो बड़े कर दाता को काफी लाभ हो सकता था़ बिजली ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को बोला गया है. शीघ्र बिजली बहाल हो जायेगी़
चेंबर ने अफसोस जताया
रांची वाणिज्य कर कार्यालय में भीषण आग दुर्घटना के लिए चेंबर ने अफसोस प्रकट किया है. चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने वाणिज्यकर उपायुक्त जयशंकर सिंह से मुलाकात की और जाकर जली हुई जगह को देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें