मेक इन इंडिया वीक से झारखंड में निवेश के द्वार खुलेंगे : मुख्य सचिव

रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि मुंबई में 13 से 18 फरवरी तक होने वाले मेक इन इंडिया वीक में झारखंड को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इस आयोजन में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा झारखंड ही एक ऐसा प्रदेश है, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:26 AM
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि मुंबई में 13 से 18 फरवरी तक होने वाले मेक इन इंडिया वीक में झारखंड को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इस आयोजन में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा झारखंड ही एक ऐसा प्रदेश है, जिसे यह अवसर मिला है. जहां निवेशकों से सरकार की सीधी बात होगी और झारखंड में निवेश की संभावनाओं के नये द्वार खुलेंगे. वह बुधवार को फरवरी में मुंबई में आयोजित होने वाले मेक इन इंडिया वीक की तैयारी को लेकर विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर रहे थे.

बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह, वन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, उद्योग निदेशक के रविकुमार सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 17 फरवरी को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक का समय झारखंड को मिला है, जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मेक इन इंडिया वीक कार्यक्रम में झारखंड सरकार की ओर से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से संबंधित सभी विभागों के स्टॉल और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. साथ ही कार्यक्रम में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से संबंधित वीडियो फिल्म दिखायी जायेगी. निवेशकों के साथ विभागीय सचिव सीधी बात भी करेंगे. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि 17 फरवरी के पूर्व संबंधित विभाग विभिन्न स्तरों पर तैयारी कर लें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए बेहतरीन एजेंसी का चयन किया जाये. हर विभाग की उपलब्धियों को संग्रहित करते हुए एक बुकलेट तैयार करें. श्री गौबा ने कहा कि 17 फरवरी को झारखंड की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के सभी बिंदुओं पर कार्य करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version