10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री और दारोगा ने हड़पी जमीन पैसे लेती हैं पार्षद

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के जनता दरबार में गोला कामता के सीता शरण ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी पर दो एकड़ 80 डिसमिल जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. जनता दरबार बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गयी थी़ दुमका के काठीकुंड के सुधीर मंडल थानेदार के खिलाफ शिकायत […]

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के जनता दरबार में गोला कामता के सीता शरण ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी पर दो एकड़ 80 डिसमिल जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. जनता दरबार बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गयी थी़ दुमका के काठीकुंड के सुधीर मंडल थानेदार के खिलाफ शिकायत लेकर आये थे. उनका आरोप है कि काठीकुंड के पूर्व थानेदार एनएस दादेल ने उनकी एक बीघा सात कट्ठा जमीन कब्जा कर ली. इसकी शिकायत की गयी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. जनता दरबार में इसलामनगर के करीब आधा दर्जन विस्थापितों ने वार्ड-16 की पार्षद पर वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड बनाने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया़.
निर्माणाधीन इंटर कॉलेज के बगल में है जमीन : जनता दरबार में गोला कामता के सीता शरण ने सीपी सिंह को बताया कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने उनकी दो एकड़ 80 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है़ गोला में चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर कॉलेज का निर्माण हो रहा है. इसके बगल में उनकी जमीन है, जिसे घेरा जा रहा है.
सीओ और थाना प्रभारी से भी शिकायत की थी. थाना प्रभारी ने जांच के लिए सीओ को लिख दिया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर वह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पास भी गये थे, पर उन्होंने जमीन खाली करने को कहा़ मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्थानीय उपायुक्त को लिखा गया है.
केस लड़ने के लिए हर माह 20 रुपये लेती हैं पार्षद : जनता दरबार में इसलामनगर के करीब आधा दर्जन विस्थापित भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे़ विस्थापितों नेे बताया कि वार्ड-16 की पार्षद पार्षद वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड बनाने के लिए भी पैसे मांगती हैं. हर सप्ताह 20 रुपये केस लड़ने के नाम पर लेती हैं. मंत्री सीपी सिंह ने विस्थापितों से कहा कि किसी भी काम के लिए किसी को एक पैसे देने की जरूरत नहीं है. वहां के विस्थापितों को मुफ्त में आवास मिलेगा. उन्होंने तुरंत फोन कर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया.
किस-किस तरह की शिकायत
पति का ट्रांसफर मेदिनीनगर कर दिया जाये, सास को कैंसर है : पार्वती देवी
भाई ने हड़प ली है 16 एकड़ जमीन : ब्रजेंद्र साव
13 दिसंबर से घर से फरार हैं, खलारी थाना प्रभारी के खिलाफ की है शिकायत : गौरीशंकर केसरी
15-15 दिन पर अपने मायके चली जाती है पत्नी : संजय गुप्ता, बुंडू
बेटी सुजाता व सुषमा राज्यस्तरीय खिलाड़ी है, आगे का रास्ता बताये सरकार : उर्मिला देवी, रनिया
ग्राम रक्षा दलवालों को पुलिस बहाली में 50 फीसदी छूट दी जाये : राहे के ग्राम रक्षा दल टीम
दलालों ने पिता से डरा कर लिखा ली 11 एकड़ जमीन, डर से हो गयी पिता की मौत : राजकुमार लाल
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की शिकायत
गोला कामता के सीता शरण ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी पर दो एकड़ 80 डिसमिल जमीन कब्जाने का लगाया आरोप
पूर्व थानेदार की िशकायत
दुमका के काठीकुंड के सुधीर मंडल ने पूर्व थानेदार पर लगाया एक बीघा सात कट्ठा जमीन कब्जाने का आरोप
वार्ड 16 की पार्षद की िशकायत
इसलामनगर के विस्थापितों ने कहा, वार्ड 16 की पार्षद वृद्धावस्था पेंशन व राशन कार्ड के लिए पैसे मांगती हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें