तीन लेयर में होगी रक्षा मंत्री की सुरक्षा

रांची : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पहाड़ी मंदिर में शनिवार को विश्व का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहरायेंगे़ रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. तीन लेयर में उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. पहले लेयर में सेना, दूसरे लेयर में झारखंड जगुआर व तीसरे लेयर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 12:45 AM
रांची : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पहाड़ी मंदिर में शनिवार को विश्व का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहरायेंगे़ रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

तीन लेयर में उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. पहले लेयर में सेना, दूसरे लेयर में झारखंड जगुआर व तीसरे लेयर में जिला पुलिस की लाठी पार्टी व सशस्त्र बल तैनात रहेंगे. रक्षा मंत्री के लिए एयरपोर्ट से पहाड़ी मंदिर और मोरहाबादी मैदान तक सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये है़ं रक्षा मंत्री के कारकेड में पीएसओ कार, वार्निंग कार, पायलट, एस्कोर्ट, बुलेट प्रूफ वीआइपी कार, स्पेयर कार, एंबुलेंस, टेल कटर, बैगेज वाहन आदि की व्यवस्था रहेगी़.

रक्षा मंत्री के गुजरने के समय थोड़ी देर के लिए रोक दी जायेगी ट्रैफिक
रांची आगमन के बाद रक्षा मंत्री एयरपोर्ट से हरमू बाइपास हाेते हुए पहाड़ी मंदिर व उसके बाद न्यू मार्केट चौक, कांके रोड होते हुए मोरहाबादी मैदान जायेंगे़ इस दौरान जिस रोड से रक्षा मंत्री गुजरेंगे, थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोक दी जायेगी़ रातू रोड, हरमू रोड व मोरहबादी तक के रोड को डायवर्ट भी किया गया है़ रक्षा मंत्री की सुरक्षा के लिए पूरी राजधानी को छह जोन में बांटा गया है़ हर एक जोन के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को इसका प्रभार दिया गया है़ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था मजिस्ट्रेट और एएसपी हटिया प्रशांत आनंद संभालेंगे.

Next Article

Exit mobile version