वेदांता लगायेगा स्टील प्लांट
रांची : वेदांता ग्रुप झारखंड में छह हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगायेगा. सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी ने वेदांता के प्रस्ताव पर फर्स्ट स्टेज एमओयू के लिए मंजूरी दे दी है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी की बैठक शुक्रवार को नेपाल हाउस में […]
रांची : वेदांता ग्रुप झारखंड में छह हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगायेगा. सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी ने वेदांता के प्रस्ताव पर फर्स्ट स्टेज एमओयू के लिए मंजूरी दे दी है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी की बैठक शुक्रवार को नेपाल हाउस में हुई. कमेटी ने आर्सेलर मित्तल के सेकेंड स्टेज एमओयू व बर्नपुर सीमेंट के सेकेंड स्टेज एमओयू को हरी झंडी दे दी है. बताया गया कि वेदांता सरायकेला-खरसावां जिले में छह हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगायेगा. सिंगल विंडो सिस्टम में यह पहली कंपनी है जिसके एमओयू के लिए हरी झंडी दी गयी है.
दूसरी ओर आर्सेलर मित्तल ने 8.10.2005 को एमओयू किया था. नयी औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से सभी कंपनियों के लिए सेकेंड स्टेज एमओयू अनिवार्य कर दिया गया है. इसी कड़ी में आर्सेलर मित्तल के सेकेंड स्टेज एमओयू को मंजूरी दी गयी है. मित्तल द्वारा 12 एमटी का स्टील प्लांट बोकारो जिले में लगाया जाना है. साथ ही 1500 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव है. करीब 40 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव है.
कमेटी ने बर्नपुर सीमेंट के विस्तारित प्लांट के सेकेंड स्टेज एमओयू को मंजूरी दी गयी है. बर्नपुर सीमेंट द्वारा पतरातू में सीमेंट प्लांट लगाया गया है. पहले चरण का उत्पादन भी आरंभ कर दिया गया है. क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में खान विभाग के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी, वन सचिव व अन्य उपस्थित थे.