जय हिंद का नारा आजादी के आंदोलन का नारा बना : सीएम

जयंती पर राजधानी में जगह-जगह याद किये गये सुभाष चंद्र बोस रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कचहरी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. जब अंग्रेजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 1:01 AM
जयंती पर राजधानी में जगह-जगह याद किये गये सुभाष चंद्र बोस
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कचहरी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. जब अंग्रेजों ने हमारी एकता को तोड़ने की साजिश रची, तब उन्होंने देश के लोगों को जय हिंद का नारा दिया, जो उस वक्त भारत का राष्ट्रीय नारा बना और इस नारे ने हमें फिर से अंग्रेजों के विरूद्ध एक होकर लड़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने देश के युवाओं को तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का भी नारा दिया.
उन्होंने कहा कि आज यह दिन राज्य और देश के लिये एक ऐतिहासिक दिन बन गया है. नेताजी की जयंती पर देश के सबसे ऊंचे, विशाल और भव्य तिरंगे को फहराया गया है. यह गौरव की बात है. देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत पूरा शहर आज तिरंगे को सलामी दे रहा है. यह ध्वज हमारी एकता और अखंडता के संदेश को और प्रबल करेगा.

Next Article

Exit mobile version