बच्चे के एवज में हो रही है 40 हजार की मांग
रांची : कोर्ट परिसर से मिली नि:शक्त महिला अब भी अपने बच्चे के लिए भटक रही है़ कभी वह अरगोड़ा थाना, तो कभी कोर्ट परिसर का चक्कर लगा रही है़ इधर, पुलिस ने अरगोड़ा स्टेशन के पास से उसके बच्चे को बरामद किया है़ अरगोड़ा स्टेशन के पास रहनेवाली एक महिला (पेशे से घर में […]
रांची : कोर्ट परिसर से मिली नि:शक्त महिला अब भी अपने बच्चे के लिए भटक रही है़ कभी वह अरगोड़ा थाना, तो कभी कोर्ट परिसर का चक्कर लगा रही है़ इधर, पुलिस ने अरगोड़ा स्टेशन के पास से उसके बच्चे को बरामद किया है़
अरगोड़ा स्टेशन के पास रहनेवाली एक महिला (पेशे से घर में काम करनेवाली) ने बच्चे को जिस व्यक्ति से बेचा था, उससे बच्चे को ले लिया गया. गौरतलब है कि मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने नौकरानी पर दबाव बनाया था. दबाव के बाद बच्चे को लेकर नौकरानी दो दिन पहले ऑटो से थाना पहुंची थी.
सूचना मिलने के बाद पीड़िता भी थाना पहुंची थी़ महिला के अनुसार थाना में एक पुलिसवाले व नौकरानी ने कहा कि जिस व्यक्ति के पास से बच्चे को लाया गया है, उसे 40 हजार रुपया देना होगा, क्याेंकि बच्चे को उतनी ही राशि में बेचा गया था. वह पैसा मांग रहा है. महिला के अनुसार नौकरानी के साथ आये ऑटो चालक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. गौरतलब है कि दीया सेवा संस्थान की सचिव सीता स्वांसी व बैजनाथ कुमार 11 जनवरी से ही महिला की मदद कर रहे है़ं
महिला को करनी चाहिए शिकायत: थानेदार
अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह के अनुसार 40 हजार रुपये देने की बात की जानकारी उन्हें नहीं है.यदि अॉटो चालक ने महिला को धमकी दी है, तो उसे इसकी शिकायत करने थी. थाना प्रभारी के अनुसार पांच माह के बच्चे को मां के नहीं आने के कारण उसकी दादी को रखने के लिए दिया गया है़ सोमवार को कोर्ट की कार्रवाई के बाद महिला को बच्चा सौंपे जाने की संभावना है़