सुबह छह बजे से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
26 जनवरी के लिए बना रूट चार्ट रांची : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी रहे. इसके लिए शहरी क्षेत्र में सुबह छह बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया […]
26 जनवरी के लिए बना रूट चार्ट
रांची : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी रहे. इसके लिए शहरी क्षेत्र में सुबह छह बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर पार्किंग स्थल भी बनाये गये हैं. इससे संबंधित आदेश शनिवार की रात ट्रैफिक एसपी मनोज रतन ने जारी कर दी है.
इन मार्गों पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
– बूटी मोड़ से बरियातू रोड की ओर बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकते हैं.
– करमटोली चौक से डीसी आवास होते हुए मोरहाबादी मैदान की ओर किसी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस मार्ग पर सिर्फ पास वाले वाहन प्रवेश कर सकेंगे.
– कांके रोड में भारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए जा सकते हैं.
– हॉट लिप्स चौक से एटीआइ मोड़ की ओर सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा.