आइबी की टीम को अब्दुल के साथियों से मिला ई-मेल एड्रेस
रांची : सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को कोर्ट बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिल आर दवे ने किया. इस अवसर पर झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, कर्नाटक हाइकोर्ट के जज विनीत सरन मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिलान्यास के बाद जस्टिस अनिल आर दवे ने मीडिया […]
रांची : सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को कोर्ट बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिल आर दवे ने किया. इस अवसर पर झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, कर्नाटक हाइकोर्ट के जज विनीत सरन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
शिलान्यास के बाद जस्टिस अनिल आर दवे ने मीडिया से कहा कि आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी है. ऐसे अवसर पर कोर्ट बिल्डिंग का शिलान्यास होना खुशी की बात है. भवन का निर्माण जल्द पूरा हो जाये. उन्होंने पहाड़ी मंदिर पर सबसे बड़े तिरंगा झंडा फहराये जाने की भी सराहना की. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा कि आज कोर्ट की बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया है. सिविल कोर्ट में अभी जजों की संख्या कम है.
यहां पर 78 जजों की जरूरत है. बहुत जल्द यहां जज की संख्या में वृद्धि की जायेगी. बहुत जल्द तीन सब डिवीजनल कोर्ट अौर दो एडीओ (एडिशनल डिस्प्यूट सेंटर) खोले जायेंगे. मौके पर जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस आरआर प्रसाद, जस्टिस आरएन वर्मा, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह जस्टिस आर मुखोपाध्याय, सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल अनिल कुमार चौधरी, सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत, डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक सहित अन्य न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे.
क्या-क्या होगा भवन में
सिविल कोर्ट परिसर में जी प्लस फाइव ब्लिडिंग बनायी जायेगी. इसकी लागत 22 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी. पार्किंग में 45 दो कारें व लगभग सौ दो पहिया वाहन खड़े हो पायेंगे. पहले तल्ले पर फैमिली कोर्ट अौर जिला न्याय सदन होंगे. दूसरे, तीसरे व चौथे तल्ले पर कोर्ट रूम होंगे. पांचवें तल्ले पर कोर्ट रूम, वेटिंग रूम आदि का निर्माण होगा. निर्माण कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.