तीन अनाथ बच्चों को अब पालेगी राज्य सरकार

गुमला: गुमला के सोसो महली टोली के तीन अनाथ भाई-बहनों को सरकार पालन-पोषण करेगी. बच्चों की पढ़ाई से लेकर सभी खर्च अब राज्य सरकार वहन करेगी. प्राथमिकता में बच्चों की पढ़ाई है. अभी तीनों बच्चों को किसी सरकारी स्कूल में नामांकन होगा. बच्चों की मांग की जंगल में नहीं शहर में पढ़ेंगे. इसके लिए प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 1:45 AM

गुमला: गुमला के सोसो महली टोली के तीन अनाथ भाई-बहनों को सरकार पालन-पोषण करेगी. बच्चों की पढ़ाई से लेकर सभी खर्च अब राज्य सरकार वहन करेगी. प्राथमिकता में बच्चों की पढ़ाई है. अभी तीनों बच्चों को किसी सरकारी स्कूल में नामांकन होगा. बच्चों की मांग की जंगल में नहीं शहर में पढ़ेंगे. इसके लिए प्रशासन तैयार हो गयी है.

बहुत जल्द तीनों बच्चों को शहर के किसी अच्छे स्कूल में दाखिला कराया जायेगा. हालांकि अभी तीन बच्चे अपने चचेरे भाई सुकरा महली के साथ हैं. लेकिन स्थानीय गुमला प्रशासन की नजर उन बच्चों पर है. बच्चों की परवरिश के लिए सरकार ने पैसा भी उपलब्ध कराया है. ताकि बच्चों की अच्छी तरीके से परवरिश हो सके.

बच्चों के सामने हत्या हुई थी

सदर थाना से सटे सोसो महली टोली में 17 दिसंबर की रात को अंतु महली (60) व उसकी पत्नी तेतरी महलिन (50) की अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काटकर हत्या कर दी थी. जिस कमरे में हत्या हुई थी. उसी कमरे में तीनों बच्चे भी थे. बच्चे घर के कोने में दुबक कर जान बचाये थे. हत्या के एक महीना हो गया. अभी तक पुलिस हत्यारों का पता करने में नाकाम है.

Next Article

Exit mobile version