कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय: शुरू नहीं हुई साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई
रांची: राज्य के 14 जिले के एक भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई नहीं शुरू हुई़ पलामू जिला को छोड़ राज्य के किसी भी जिले के स्कूलों में इसकी पढ़ाई शुरू नहीं हुुई है़ .स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2015-17 से कस्तूरबा स्कूल में इंटर स्तर पर […]
रांची: राज्य के 14 जिले के एक भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई नहीं शुरू हुई़ पलामू जिला को छोड़ राज्य के किसी भी जिले के स्कूलों में इसकी पढ़ाई शुरू नहीं हुुई है़ .स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2015-17 से कस्तूरबा स्कूल में इंटर स्तर पर साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया था़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अब तक प्लस टू स्तर पर केवल कला संकाय की पढ़ाई होती थी़.
राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है़ं इसमें कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है़ 203 विद्यालय में से 140 स्कूलों में पढ़ाई शुरू नहीं हुई है़ रांची में 13 में से 10 कस्तूरबा स्कूल में साइंस व कॉर्मस की पढ़ाई शुरू हो गयी है़ इन विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है़ रांची में 39 उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कस्तूरबा विद्यालय में की गयी है़
कस्तूरबा विद्यालय में प्लस टू स्तर पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए भी आदेश जारी किया गया है़ प्लस टू की पढ़ाई के लिए सरकारी विद्यालय के शिक्षकाें को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है़ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी नहीं हुई है़ अब जिन विद्यालयों में सांइस व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है, उनमें अगले शैक्षणिक सत्र 2016-18 से इसकी पढ़ाई शुरू की जायेगी़ भारत सरकार ने वर्ष 2004 में महिला साक्षरता दर बढ़ाने के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना शुरू की थी. इसके तहत वैसे क्षेत्रों में लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाता है, जहां एसटी, एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों में साक्षरता कम हो.
इन जिलों में नहीं शुरू हुई पढ़ाई
राज्य के 14 जिलों के एक भी कस्तूरबा स्कूल में इंटर स्तर पर साइंस व कॉर्मस की पढ़ाई शुरू नहीं हुई़ इन जिलों में बोकारो, चतरा, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, लोहरदगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज व गढ़वा शामिल है़ विद्यालय की छात्राओं की मांग पर इन स्कूलों में साइंस व कॉर्मस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया था़ छात्राओं ने स्कूल निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी से साइंस व कार्मस की पढ़ाई शुरू करने की मांग की थी़
स्कूलों में शुरू होगी कोचिंग
कस्तूरबा स्कूल में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी काे लेकर काेचिंग की शुरुआत की जायेगी़ छात्राओं को एसएससी, बैंकिंग, रेलवे समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी़ इसके लिए कोचिंग संस्थानों की सहयता ली जायेगी़