दिलावर निकला वंशी उरांव हत्याकांड का मास्टरमाइंड

रांची: जमीन कारोबारी सह भाजपा नेता वंशी उरांव हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिलावर खान है. वह भी जमीन कारोबारी है और नेता है. पुलिस ने आरंभिक जांच में हत्याकांड में दिलावर खान की संलिप्तता को आरोप सही पाया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने दिलावर खान की गिरफ्तारी का अादेश सदर पुलिस को दिया है. आरंभिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 1:50 AM
रांची: जमीन कारोबारी सह भाजपा नेता वंशी उरांव हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिलावर खान है. वह भी जमीन कारोबारी है और नेता है. पुलिस ने आरंभिक जांच में हत्याकांड में दिलावर खान की संलिप्तता को आरोप सही पाया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने दिलावर खान की गिरफ्तारी का अादेश सदर पुलिस को दिया है.

आरंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को गवाहों व अन्य लोगों से जानकारी मिली है कि दिलावर का जमीन को लेकर वंशी से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि दिलावर आपराधिक चरित्र का है. उसकी पहचान पूर्व से ही अपराधियों से रही है. उसी ने जमीन विवाद का बदला लेने के लिए शूटरों से वंशी उरांव की हत्या करवा दी. हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट में किसी शूटर के नाम का उल्लेख नहीं किया है. हालांकि पुलिस को हत्या में शामिल दो शूटरों के नाम और पते की जानकारी मिल गयी है. दोनाें शूटर अभी फरार हैं. वंशी उरांव की हत्या में दिलावर खान समेत जिन लोगों नाम सामने आया था और जिनके खिलाफ वंशी की पत्नी के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उनमें से किसी की संलिप्तता पर ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. इसलिए मामले में सभी की संलिप्तता पर जांच का निर्देश केस के अनुसंधान दारोगा को वरीय पुलिस अधिकारियों ने दिया है.
उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर, 2015 को अपराधियों ने बरियातू-बूटी रोड स्थित रांची नर्सिंग होम के समीप बंशी उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोग बंशी को लेकर मेडिका अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. प्राथमिकी में कई लोगों के नाम शामिल थे. पुलिस दिलावर खान समेत अन्य लोगों से पूर्व में पूछताछ कर चुकी है.
दिलावर खान कर चुका है पुलिस को गुमराह
हत्याकांड में जब दिलावर खान के नाम सामने आया था, तब पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी की थी. छापेमारी में दिलावर खान फरार मिला. कुछ दिन बाद उसने कुछ लोगों से संपर्क कर पुलिस के पास संदेश पहुंचाया कि वह मामले में निर्दोष है. वह पुलिस के पास जल्द ही बयान देने के लिए उपस्थित होगा, लेकिन दिलावर उपस्थित नहीं हुआ और पुलिस को गुमराह करता रहा.

Next Article

Exit mobile version