मुठभेड़ में माओवादी नेता व पत्नी ढेर
रांची: ओड़िशा के देवगढ़-अंगुल सीमावर्ती जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात माओवादी नेता सुशील एवं उसकी पत्नी सोनी मारे गये. सुशील माओवादियों का कलिंगनगर डिवीजन का प्रमुख था. उस पर 20 लाख रुपये, जबकि उसकी पत्नी पर पांच लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था. ओड़िशा के विभिन्न थानों […]
रांची: ओड़िशा के देवगढ़-अंगुल सीमावर्ती जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात माओवादी नेता सुशील एवं उसकी पत्नी सोनी मारे गये. सुशील माओवादियों का कलिंगनगर डिवीजन का प्रमुख था. उस पर 20 लाख रुपये, जबकि उसकी पत्नी पर पांच लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था.
ओड़िशा के विभिन्न थानों में सुशील पर 30 हत्या समेत 78 से अधिक मामले दर्ज थे. मुठभेड़ 24 जनवरी की शाम लगभग साढ़े तीन बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक एसएलआर, एक कारबाइन तथा भारी मात्रा में गोली व विस्फोटक बरामद की है. सुशील व सोनी की मौत ओड़िशा पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.