कांके का तापमान एक डिग्री
रांची. कांके का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी एक डिग्री सेसि के करीब रहा. सोमवार को सुबह बीएयू स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया. रविवार को भी कांके के तापमान एक डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया था. लगातार चार डिग्री से नीचे तापमान होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों […]
रांची. कांके का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी एक डिग्री सेसि के करीब रहा. सोमवार को सुबह बीएयू स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया. रविवार को भी कांके के तापमान एक डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया था. लगातार चार डिग्री से नीचे तापमान होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पाला गिर रहा है. इससे सब्जियों को नुकसान का अनुमान बीएयू के वैज्ञानिकों ने लगाया है.
उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर : मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि कश्मीर व हिमाचल में हो रही बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रांची का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम (5.5 डिग्री सेसि) रिकाॅर्ड किया गया है.
शहरों का तापमान
जिला न्यूनतम तापमान
रांची 5.5
जमशेदपुर 7.8
डालटनगंज 6.3
बोकारो 5.6