profilePicture

सम्मान: रांची की दीपिका व सिमोन को पद्मश्री

नयी दिल्ली: रांची िस्थत रातू निवासी तीरंदाज दीपिका कुमारी आैर जंगल लगाआे अभियान के अगुआ बेड़ो निवासी िसमाेन उरांव सहित 112 लाेगाें काे इस वर्ष पद्म सम्मान के लिए चुना गया है. रजनीकांत, श्रीश्री रविशंकर, जगमाेहन समेत 10 काे पद्म विभूषण, अनुपम खेर, विनाेद राय, साइना मिर्जा, साइना नेहवाल समेत 19 काे पद्म भूषण आैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 6:51 AM
an image
नयी दिल्ली: रांची िस्थत रातू निवासी तीरंदाज दीपिका कुमारी आैर जंगल लगाआे अभियान के अगुआ बेड़ो निवासी िसमाेन उरांव सहित 112 लाेगाें काे इस वर्ष पद्म सम्मान के लिए चुना गया है. रजनीकांत, श्रीश्री रविशंकर, जगमाेहन समेत 10 काे पद्म विभूषण, अनुपम खेर, विनाेद राय, साइना मिर्जा, साइना नेहवाल समेत 19 काे पद्म भूषण आैर झारखंड में जन्मी िप्रयंका चोपड़ा समेत 83 लाेगाें काे पद्म श्री सम्मान मिलेगा. इनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. 10 लाेग देश के बाहर रहते हैं, जबकि पांच लाेग दिवंगत हाे चुके हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इनके नामाें की मंजूरी दे दी है.
मैं तो खुशी से उछल पड़ी
रांची. दीपिका कुमारी ने कहा : आज सुबह पता चला कि मुझे पुरस्कार के लिए चुना गया है और मैं खुशी से उछल पड़ी. मैंने अपने कोच और माता- पिता का आशीर्वाद लिया. ‘‘मैं अपने माता- पिता और कोच धर्मेंद्र तिवारी और पूर्णिमा महतो को यह पुरस्कार समर्पित करती हूं, जिन्होंने मेरे शुरुआती वर्षों में मेरा पूरा साथ दिया.
जब मैंने 2012 में राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार हासिल किया था, तो मेरे पिताजी साथ में थे. इस बार पिताजी ने कहा कि मुझे मां को साथ में ले जाना चाहिए, मैंने कहा कि इस बार मैं आप दोनों को लेकर जाऊंगी. यह मेरे लिये बहुत बड़ा सम्मान है.’ दीपिका ने कहा कि इस पुरस्कार से उन्हें इस साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने की प्रेरणा मिलेगी. 21 वर्षीय दीपिका ने लक्ष्मीरानी माझी और रिमी बुरुली के साथ विश्व चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता है. इससे पहले अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकी है.
आज की घोषणा से मैं बहुत हैरान हूं. मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. चार- पांच दिन पहले ही मैं अपनी मित्र से बोल रही थी कि मेरा सपना पदम पुरस्कार हासिल करना है. इसके लिये कड़ी मेहनत कर रही हूं. दीपिका ने कहा, ‘‘और एक दिन देर रात में मुझे महासंघ से फोन आया कि मेरा नाम नामित किया गया है. मैंने सोचा कि यह केवल नामांकन है और मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन
दीपिका कुमारी
रातू रांची की िनवासी 21 वर्षीय दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में रजत पदक और विश्व कप के दूसरे चरण और एशियाई टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीती है. इससे पहले 2012 में अर्जुन पुरस्कार
हासिल कर चुकी है.
सिमोन उरांव 83 साल का सिमोन उरांव बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली गांव स्थित खक्सीटोली में रहते हैं. गरीबी के कारण बचपन में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी़ 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी देसी तकनीक से ग्रामीणों की मदद से गायघाट नहर का निर्माण किया़ बाद में जंगल आैर पहाड़ को काट कर गिरना बांध बनाया़ उन्होंने पर्यावरण बचाओ का नारा भी दिया़ लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया और जंगल सुरक्षा समिति का गठन किया़ इन्हें सिमोन बाबा के नाम भी जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version