प्राची खेतान बनी संत फ्रांसिस की टॉपर
रांची: संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर हुआ है. इस वर्ष स्कूल से 82 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. प्राची कुमारी खेतान (97.4 प्रतिशत) को स्कूल टॉपर होने का गौरव मिला है. उसने अंगरेजी में 92, हिंदी में 96, एचसीजी में 99, गणित […]
रांची: संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर हुआ है. इस वर्ष स्कूल से 82 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी.
परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. प्राची कुमारी खेतान (97.4 प्रतिशत) को स्कूल टॉपर होने का गौरव मिला है. उसने अंगरेजी में 92, हिंदी में 96, एचसीजी में 99, गणित में 100, साइंस में 94, सीटीए में 100 अंक प्राप्त किये हैं. दूसरे स्थान पर मोहित कुमार (96.8) प्रतिशत रहे हैं.
उसे अंग्रेजी में 90, हिंदी में 94, एचसीजी में 96, गणित में 99, साइंस में 95, सीटीए में 100 अंक मिले हैं. रितिका सागर (96.2) प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. उसे अंग्रेजी में 90, हिंदी में 94, एचसीजी में 98, गणित में 98, साइंस में 92, सीटीए में 99 अंक मिले हैं.