मनोचिकित्सा क्षेत्र में महिला योगदान अहम : प्रो शशि

रांची/कांके: केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) ने शुक्रवार को अपना 96वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक प्रो शशि के पांडेय ने कहा कि मेंटल हेल्थ सेक्टर में सीआइपी का योगदान अद्वितीय है. मनोचिकित्सा क्षेत्र में महिला योगदान महत्वपूर्ण है. संस्थान के निदेशक डॉ डी राम ने कहा कि संस्थान में फैकल्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

रांची/कांके: केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) ने शुक्रवार को अपना 96वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक प्रो शशि के पांडेय ने कहा कि मेंटल हेल्थ सेक्टर में सीआइपी का योगदान अद्वितीय है.

मनोचिकित्सा क्षेत्र में महिला योगदान महत्वपूर्ण है. संस्थान के निदेशक डॉ डी राम ने कहा कि संस्थान में फैकल्टी की कमी है. 140 नये पदों की शीघ्र ही स्वीकृति मिलनेवाली है.

कई महत्वपूर्ण नये विभाग इस वर्ष बनेंगे. 54 नये फैमिली यूनिट भी बनायी जायेगी. एफएमआरआइ मशीन इस वर्ष संस्थान में लगेगी. कार्यक्रम में सीआइपी बुलेटिन 2013 का विमोचन किया गया.

Next Article

Exit mobile version