झारखंड के शहीदों पर होगा पुस्तक का प्रकाशन
रांची : रांची विवि व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा झारखंड के साहित्य, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू जैसे झारखंड के शहीदों पर पुस्तक लिखी जायेगी. उक्त बातें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा विवि […]
रांची : रांची विवि व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा झारखंड के साहित्य, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू जैसे झारखंड के शहीदों पर पुस्तक लिखी जायेगी. उक्त बातें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा विवि पुस्तक प्रकाशन से संबंधित कोर्स चलाने का प्रयास करेगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक प्रकाशन में सर्टिफिकेट कोर्स 28 जनवरी से आरंभ हो रहा है. यह कोर्स चार फरवरी 2016 तक रांची विवि अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कॉलेज) में चलेगा.
उन्होंने कहा कि इस तरह का कोर्स राज्य में पहली बार शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य भारत में प्रकाशन उद्योग की बढ़ती हुई आवश्यकता पूरी करना है. इस कोर्स में लगभग 50 प्रतिभागियों को प्रकाशन के विविध आयाम यथा संपादन, मुद्रण, विपणन, कॉपीराइट, आइएसएमएन व आइएसबीएन आदि की जानकारी दी जायेगी. इस सात दिवसीय कोर्स में कई विशेषज्ञ शामिल होंगे. प्रोडक्शन अॉफिसर व कोर्स समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, कार्यक्रम में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय करेंगे. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी सहित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के उपनिदेशक कुमार समरेश भी उपस्थित रहेंगे. इस सात दिवसीय कोर्स में प्रभात कुमार, मंजुला लाल, रेणु कौल, श्याम शर्मा आदि प्रतिभागियों को जानकारी देंगे.