8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 आइपीएस अफसराें का तबादला, अरुण रांची के आइजी, कुलदीप रांची के एसएसपी

रांची: सरकार ने बुधवार को 17 आइपीएस अधिकारियाें का तबादला किया. गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी को रांची का एसएसपी बनाया गया है, जबकि रांची के एसएसपी प्रभात कुमार को जैप-एक का कमांडेंट बनाया गया है. आइजी ए नटराजन को एडीजी रैंक में और डीआइजी प्रवीण सिंह व अरुण कुमार को आइजी रैंक में प्रोन्नति […]

रांची: सरकार ने बुधवार को 17 आइपीएस अधिकारियाें का तबादला किया. गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी को रांची का एसएसपी बनाया गया है, जबकि रांची के एसएसपी प्रभात कुमार को जैप-एक का कमांडेंट बनाया गया है. आइजी ए नटराजन को एडीजी रैंक में और डीआइजी प्रवीण सिंह व अरुण कुमार को आइजी रैंक में प्रोन्नति देकर पदस्थापित किया गया है.
ए नटराजन को ऊर्जा विकास निगम में निगरानी एडीजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रवीण सिंह को आइजी एसटीएफ और अरुण कुमार को रांची जोन का आइजी बनाया गया है. यह पद पिछले आठ माह से रिक्त था.
नाम कहां थे कहां गये
बीबी प्रधान एडीजी निगरानी (ऊर्जा विकास निगम) विशेष सचिव, गृह विभाग
ए नटराजन आइजी, पलामू जोन एडीजी निगरानी (ऊर्जा विकास निगम)
प्रवीण कुमार सिंह डीआइजी, वायरलेस आइजी, झारखंड जगुआर
अरुण कुमार सिंह डीआइजी, रांची आइजी, रांची जोन
प्रभात कुमार एसएसपी, रांची कमांडेंट, जैप-एक
कुलदीप द्विवेदी एसपी, गिरिडीह एसएसपी, रांची
जया राॅय सिटी एसपी, रांची एसपी, सीआइडी (साइबर क्राइम)
किशोर कौशल एसडीपीओ, पाकुड़ सिटी एसपी, रांची
क्रांति कुमार गरदेसी एडीसी, राज्यपाल एसपी, कोडरमा
राकेश बंसल एसपी, धनबाद एसपी अभियान, पुलिस मुख्यालय
शैलेंद्र कुमार सिन्हा ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर एडीसी, राज्यपाल
सुरेंद्र कुमार झा एसपी, चतरा एसपी, धनबाद
पी मुरुगन एसपी, सीआइडी एसपी, एसटीएफ
मो अर्शी एसडीपीओ, किरीबुरु ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर
अंजनी कुमार झा एसडीपीओ, गुमला एसपी, चतरा
अखिलेश बी वारियार एसडीपीओ, टंडवा एसपी, गिरिडीह
नवीन कुमार सिन्हा एसपी, कोडरमा एसपी, विशेष शाखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें