कॉलेज में घुस कर छेड़खानी, पिटाई

रांची: डोरंडा कॉलेज परिसर में घुस कर युवतियों के साथ छेड़खानी करने और पॉकेटमारी करनेवाले युवकों को हटिया डीएसपी निशा मुरमू ने शनिवार को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया. युवकों पर सख्ती भी बरती गयी. छेड़खानी करनेवाले युवकों ने युवतियों से सॉरी कहा. कॉलेज परिसर में दोबारा नहीं आने की कसमें खायीं. तब युवकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 7:35 AM

रांची: डोरंडा कॉलेज परिसर में घुस कर युवतियों के साथ छेड़खानी करने और पॉकेटमारी करनेवाले युवकों को हटिया डीएसपी निशा मुरमू ने शनिवार को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया. युवकों पर सख्ती भी बरती गयी.

छेड़खानी करनेवाले युवकों ने युवतियों से सॉरी कहा. कॉलेज परिसर में दोबारा नहीं आने की कसमें खायीं. तब युवकों के संबंध में जांच करने के बाद डीएसपी ने सभी को छोड़ दिया. पुलिस ने अनुसार डीएसपी को सूचना मिली थी कि कॉलेज परिसर में घुस कर बाहर के कुछ युवक युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. कभी- कभार पॉकेटमारी भी करते हैं. इस बात की सूचना पर पहले डीएसपी ने सिविल ड्रेस पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया.

सत्यापन के दौरान जब डीएसपी ने मामले को सही पाया, तब डीएसपी के नेतृत्व में डोरंडा और जगन्नाथपुर पुलिस को मिला कर एक टीम गठित की गयी. डीएसपी टीम के साथ कॉलेज पहुंची. पुलिस को देखते ही कॉलेज परिसर से युवक भागने लगे. लेकिन खदेड़ कर 10 युवकों को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेने के बाद युवक हटिया डीएसपी के सामने छोड़ देने की गुहार लगाने लगे. हिरासत में लिये जाने पर युवक कहने लगे, उनसे गलती हो गयी है. वे दोबारा कॉलेज में कभी नहीं आयेंगे. किसी युवती को नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे. तब डीएसपी ने सभी युवकों को 100-100 बार उठक- बैठक कराया.

Next Article

Exit mobile version