पहले पलायन पर रोक लगाये सरकार: जनार्दन

रांची : भाकपा (माले) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा झारखंड की एनएच सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये देकर झारखंड की जनता को उपकृत करने का स्वांग रचा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रोजगार का सृजन कृषि के विकास के साथ जुड़ा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:42 AM
रांची : भाकपा (माले) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा झारखंड की एनएच सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये देकर झारखंड की जनता को उपकृत करने का स्वांग रचा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रोजगार का सृजन कृषि के विकास के साथ जुड़ा हुआ है.

सरकार एनएच को प्राथमिकता देने के बदले अगर उतनी पूंजी पानी संचय और खेतों तक उसे पहुंचाने की योजना पर खर्च करे, तो यहां की खेती तीन फसल देगी. रोजगार का सृजन होगा. पलायन की समस्या खत्म हो जायेगी.

झारखंड की जनता फिलहाल पलायन का दंश झेल रही है. राज्य में आकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. अगर केंद्र सरकार को झारखंड की जनता की चिंता है, तो यहां हर गांव में काम और अनाज का बंदोबस्त कर पलायन पर रोक लगाने का काम करे. झारखंड सरकार ने खाद्यान सुरक्षा को मजाक बना कर रख दिया है. न गरीब किसान को राशन कार्ड मिला और न ही कार्डधारियों को सही ढंग से अनाज मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version