आठ फरवरी से होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्पाद सब इंस्पेक्टर व उत्पाद सहायक सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच व उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा. यह कार्य आठ फरवरी से शुरू होगा, जो 24 फरवरी तक चलेगा. प्रत्येक दिन क्रमांक के अनुसार अभ्यर्थियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:44 AM
रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्पाद सब इंस्पेक्टर व उत्पाद सहायक सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच व उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा. यह कार्य आठ फरवरी से शुरू होगा, जो 24 फरवरी तक चलेगा. प्रत्येक दिन क्रमांक के अनुसार अभ्यर्थियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

मेडिकल परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिन के 10.30 बजे परीक्षा का प्रवेश पत्र व दो कलर फोटो के साथ उपस्थित रहना होगा.

मेडिकल परीक्षण के बाद उसी दिन अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे. वहां प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा. आयोग ने कहा है कि मेडिकल परीक्षण व प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि व समय पर नहीं पहुंचनेवाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी समाप्त हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version