एक करोड़ की रंगदारी के लिए सुजीत ने दिया था सोनू को समरेंद्र का फोन नंबर

रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के कहने पर ही सोनू शर्मा ने इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. सुजीत ने ही सोनू को इंजीनियर का फोन नंबर उपलब्ध कराया था. इस बात की जानकारी सोनू शर्मा ने रिमांड के दौरान गुरुवार को पुलिस को दी है. सोनू के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:46 AM
रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के कहने पर ही सोनू शर्मा ने इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. सुजीत ने ही सोनू को इंजीनियर का फोन नंबर उपलब्ध कराया था. इस बात की जानकारी सोनू शर्मा ने रिमांड के दौरान गुरुवार को पुलिस को दी है.

सोनू के अनुसार लवकुश के जरिये वह सुजीत सिन्हा से मिल चुका है. लवकुश सुजीत के लिए ही काम करता है, लेकिन फिलहाल लवकुश कहां है, इसकी जानकारी उसे नहीं है. पूछताछ में सोनू ने कहा कि सुजीत सिन्हा पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. केस में जब सोनू और लवकुश का नाम सामने आया था, तब सुजीत ने एक पुलिस अधिकारी को लवकुश को पकड़ने में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया था.

सोनू के अनुसार जब वह गया में छिपा था, तब उससे मिलने सुजीत सिन्हा भी वहां पहुंचा था. उसने लवकुश की जानकारी मांगी थी, यह कहते हुए कि यदि वह लवकुश को पकड़ने में सहयोग करेगा, तब उसे वह केस में फंसने से बचा लेगा. सोनू से मुलाकात के दौरान सुजीत सिन्हा ने एक पुलिस अफसर से फोन पर बात भी किया था, लेकिन सोनू ने लवकुश के बारे में सुजीत को जानकारी नहीं दी.


पुलिस ने जब सोनू से पूछा कि इंजीनियर पर गोली चलाने में कौन लोग शामिल थे, तब सोनू ने बताया कि शूटर का नाम सुजीत सिन्हा ही बता सकता है, क्योंकि रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की योजना सुजीत ने ही तैयार की थी. सोनू के अनुसार सुजीत का संपर्क बिहार और झारखंड के बड़े शूटरों से है. सुजीत सिन्हा गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव (अब मृत) के लिए काम करता है.

Next Article

Exit mobile version