लोक लेखा समिति ने दिया कार्रवाई का आदेश, गढ़वा डीडीसी को हटायें
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा के उप विकास आयुक्त राम तिवारी को हटाने का आदेश दिया है. साथ ही वहां के उपायुक्त को सचेत रहने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही गढ़वा जिला प्रशासन के आधा दर्जन अफसर को शो-काउज किया गया है. उन्हें लिखा गया है कि उन्होंने जानबूझ कर झारखंड […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा के उप विकास आयुक्त राम तिवारी को हटाने का आदेश दिया है. साथ ही वहां के उपायुक्त को सचेत रहने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही गढ़वा जिला प्रशासन के आधा दर्जन अफसर को शो-काउज किया गया है. उन्हें लिखा गया है कि उन्होंने जानबूझ कर झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों के परिसदन में ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं की. ऐसे में उनके खिलाफ क्यों न विभागीय कार्यवाही चलायी जाये.
इस मामले में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार दुबे, राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी-सह अोएसडी देवेंद्र नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह जिला न्यायाचार पदाधिकारी अनिल पांडेय, जिला नाजीर को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने व परिसदन की व्यवस्था में घोर अनदेखी के मामले में शो-काउज किया गया है.
क्या है मामला : हाल ही में विधानसभा की लोक लेखा समिति सभापति स्टीफन मरांडी, सदस्य कुणाल षाड़ंगी, इरफान अंसारी, नारायण दास गढ़वा भ्रमण में गये थे. इनका आरोप था कि वहां सर्किट हाउस में इनके ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. शौचालय के पानी से भोजन तैयार कराया जा रहा था. रात में ही इन विधायकों को गढ़वा से डालटनगंज लौटना पड़ा था. उनके आरोपों के आधार पर मुख्यमंत्री ने इसकी जांच प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल से करायी. आयुक्त की रिपोर्ट के बाद ही सरकार ने यह कार्रवाई की है.