स्पीकर तय कर रहे हैं सुनवाई के बिंदु
रांची : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हाेने वाले छह विधायकों के दलबदल के मामले में स्पीकर दिनेश उरांव सुनवाई के बिंदु तय कर रहे है़ं वादी-प्रतिवादी को सुनवाई के लिए इश्यू बताने का निर्देश दिया गया है़ दोनों ही पक्षों को सुनवाई के बिंदु लिखित रूप से तीन दिनों के अंदर देने का […]
रांची : झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हाेने वाले छह विधायकों के दलबदल के मामले में स्पीकर दिनेश उरांव सुनवाई के बिंदु तय कर रहे है़ं वादी-प्रतिवादी को सुनवाई के लिए इश्यू बताने का निर्देश दिया गया है़ दोनों ही पक्षों को सुनवाई के बिंदु लिखित रूप से तीन दिनों के अंदर देने का निर्देश स्पीकर ने दिया है़ .
शुक्रवार को स्पीकर श्री उरांव ने दलबदल के मामले में दोनों ही पक्ष की दलील सुनी़ वादी की ओर वरीय अधिवक्ता राजनंदन सहाय और खुद विधायक प्रदीप यादव ने पक्ष रखा़ वहीं प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता श्रेष्ठ गौतम ने सुनवाई के बिंदु बताये़ श्री सहाय ने पक्ष रखते हुए कहा कि छह विधायक झाविमो के चुनाव चिह्न पर जीत कर आये है़ं चुनाव आयोग की अधिसूचना 24-12-2014 में भी इनको झाविमो प्रजातांत्रिक का एमएलए बताया गया है़ इन विधायकों ने भाजपा में शामिल होने का आग्रह किया था, इसके बाद भाजपा ने इनको शामिल कराया़.
इन्होंने विधानसभा के ट्रेजरी बेंच में बैठने का आवेदन भी दिया था़ वादी की ओर से कहा गया कि यह 10वीं अनुसूची का उल्लंघन है और सुनवाई के दौरान इस पर विचार होना चाहिए़ वहीं श्री गौतम ने पक्ष रखते हुए कहा कि दलबदल का मामला चलाने के लिए कोई आधार नहीं बनता है़ झाविमो प्रजातांत्रिक का विलय भाजपा में हुआ है़ पक्ष-विपक्ष की दलील सुनने के बाद स्पीकर ने तीन दिनों का समय देते हुए सुनवाई खत्म की़
मामला टालने का हो रहा प्रयास : प्रदीप यादव
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि मामला को टालने का प्रयास हो रहा है़ एक वर्ष गुजर गया़ अब सुनवाई के बिंदु तय करने की कोई बात नहीं है़ इस मामले में अब फैसला आना चाहिए़ इन विधायकों की सदस्यता जितनी जल्दी जायेगी, उतना ही संविधान और लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा़ इस मामले में देरी लोकतंत्र के लिए घातक है़ इन विधायकों ने सरकार के 32 विधेयकों पर अपनी मुहर लगायी है़ झाविमो इसके विरोध में है, जबकि उसके चुनाव चिह्न से जीतने वाले सरकार का काम कर रहे है़ं सुनवाई टालने का प्रयास नहीं होना चाहिए़