प्रभात कुमार व डॉ जया राय को दी गयी विदाई
रांची. न्यू पुलिस लाइन में एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी जया रॉय को विदाई दी गयी़ संभवत: जिले के इतिहास में पहली बार किसी निवर्तमान एसएसपी काे विदाई के दौरान गार्ड ऑफ अॉनर दिया गया़ विदाई के उपरांत रथ पर सवार कर प्रभात कुमार को न्यू पुलिस लाइन से एसएसपी आवास तक पहुंचाया गया़. […]
रांची. न्यू पुलिस लाइन में एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी जया रॉय को विदाई दी गयी़ संभवत: जिले के इतिहास में पहली बार किसी निवर्तमान एसएसपी काे विदाई के दौरान गार्ड ऑफ अॉनर दिया गया़ विदाई के उपरांत रथ पर सवार कर प्रभात कुमार को न्यू पुलिस लाइन से एसएसपी आवास तक पहुंचाया गया़.
इस दौरान कई पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उनके आवास तक आये़ न्यू पुलिस लाइन से आवास तक आने के दौरान पुलिसकर्मी नारा भी लगा रहे थे़ इस दौरान कई पुलिसकर्मी भावुक भी हो गये थे. इससे पूर्व न्यू पुलिस लाइन में उपायुक्त मनोज कुमार की उपस्थिति में प्रभात कुमार के लिए पासिंग परेड का अायोजन हुआ, जहां छह पलाटून की टुकड़ी ने सलामी दी़ इसमें जैप-10 की एक व जिला पुलिस की पांच प्लाटून थी़ं इस दौरान प्रभात कुमार ने परेड का निरीक्षण किया.
होमगार्ड व जैप-10 का बैंड विदाई समारोह में चार चांद लगा रहा था़ कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे, एएसपी कोतवाली अंशुमन कुमार, डीएसपी सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार, सार्जेंट मेजर टीके झा, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, पुलिस एसोसिएशन के सचिव ललन सिंह, रमेश यादव, हकीक खान, अशोक झा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश उरांव, गुलाब चंद महतो, इमरान खान सहित कई अफसर व पुलिसकर्मी उपस्थित थे़