रांची से गढ़वा-डालटनगंज के लिए सुविधा, लग्जरी एसी बसें चलेंगी

रांची. अर्श ट्रैवल्स की दो एसी लग्जरी बसों की लांचिंग शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में हुई. बसों की लांचिंग परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने की. मौके पर सीपी सिंह ने बसों में दी जानेवाली सुविधाओं की सराहना की. साथ ही कहा कि इसका लाभ यात्रियों को मिले. बसें रांची से डालटनगंज व गढ़वा से रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 1:15 AM
रांची. अर्श ट्रैवल्स की दो एसी लग्जरी बसों की लांचिंग शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में हुई. बसों की लांचिंग परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने की. मौके पर सीपी सिंह ने बसों में दी जानेवाली सुविधाओं की सराहना की. साथ ही कहा कि इसका लाभ यात्रियों को मिले.

बसें रांची से डालटनगंज व गढ़वा से रांची तक चलेंगी. इस संबंध में पंकज सोनी ने बस की खुबियों की जानकारी दी. मौके पर कांके विधायक जीतू चरण राम, आरटीए सदस्य ओम सिंह, क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त राजेश कुमार बरवार व जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
बस की विशेषताएं
बस पूरी तरह से वातानुकुलित है
शील्ड विंडो है, पुश बैक सीटें हैं
एलसीडी-जीपीएस सिस्टम से लैस
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

Next Article

Exit mobile version