माओवादी और पीएलएफआइ भिड़े, मुठभेड़ में पादरी को लगी गोली, मौत

बंदगांव: पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित अति नक्सल प्रभावी क्षेत्र पोडंगेर में भाकपा माओवादी और उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई़ घटना शुक्रवार दोपहर की है़ दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चलने की सूचना है़ बताया जाता है कि दोनों संगठनों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई इस मुठभेड़ में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 1:17 AM
बंदगांव: पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित अति नक्सल प्रभावी क्षेत्र पोडंगेर में भाकपा माओवादी और उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई़ घटना शुक्रवार दोपहर की है़ दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चलने की सूचना है़ बताया जाता है कि दोनों संगठनों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई इस मुठभेड़ में एक निर्दोष पादरी को गोली लग गयी़ इससे उसकी मौत हो गयी़ उनकी पहचान सेरेंगदा चर्च के पादरी सामुएल कंडूलना के रूप में हुई है़ पश्चिमी सिंहभूम के एसपी डॉ माइकल राज एस ने इसकी पुष्टि की है़.
तीन घंटे तक चली मुठभेड़ : जानकारी के अनुसार, दोनों संगठनों के बीच करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ चली़ घटना के बाद दोनों संगठन के सदस्य जंगल की ओर भाग गये़ घटनास्थल बंदगांव थाने से करीब 20 किलोमीटर दूर है. इस क्षेत्र में नक्सली खुलेआम घूमते रहते हैं. इस इलाके में वर्चस्व को लेकर भाकपा माओवादी और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच अकसर मुठभेड़ होती रहती है़ मुठभेड़ स्थल दूर होने के कारण पुलिस देर शाम तक वहां नहीं पहुंच पायी थी़
माओवादी व पीएलएफआइ के बीच शुक्रवार दोपहर हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति को मारे जाने की सूचना है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक मृतक धर्म प्रचारक बताया जा रहा है. पुलिस मामले पर नजर रख रही है़
डॉ माइकल राज एस, एसपी, प सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version