बलमुचु बन सकते हैं मंत्री!
नयी दिल्ली: एक तरफ झारखंड के कांग्रेसी विधायक दिल्ली में डेरा डाल कर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. लगभग दो घंटे […]
नयी दिल्ली: एक तरफ झारखंड के कांग्रेसी विधायक दिल्ली में डेरा डाल कर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद जब बलमुचु बाहर निकले, तो काफी खुश दिखे.
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल और बलमुचु के बीच हुई मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों भ्रष्टाचार के मामले में दो कांग्रेसी मंत्रियों के त्यागपत्र के बाद जिस तरह से मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना व्यक्त की जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि आगामी विस्तार में बलमुचु को मंत्री बनाया जा सकता है. दोनों नेताओं के बीच बैठक में शायद इस मसले पर भी चर्चा हुई है.
बैठक के विषय में बलमुचु के सहयोगी काबू दत्ता ने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच काफी सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. दत्ता ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बलमुचु से कहा कि उन्हें उनसे काफी उम्मीदें हैं. साथ ही राहुल ने कोल्हान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में कांग्रेस के प्रभाव को बढ़ाने की भी बात कही. राहुल ने यह उम्मीद भी जतायी कि वे जल्द ही झारखंड के दौरे पर आयेंगे.