रांची : एक मई से शहर की सफाई व्यवस्था निजी हाथों में दिये जाने को लेकर शनिवार को मेयर आशा लकड़ा के नेतृत्व में निगम की टीम कचरा ट्रांसफर स्टेशन का जायजा लेने निकली. टीम ने इस दौरान आइटीआइ बस स्टैंड, मधुकम खादगढ़ा, रातू रोड दूरदर्शन के समीप, नागाबाबा खटाल, बड़ा तालाब के समीप के खाली भूखंड का जायजा लिया.
मेयर ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाना अच्छी बात है, परंतु यह ध्यान रखा जाये कि कचरा के यहां जमा होने से आसपास के लोगों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर स्टेशन की जमीन की प्रोपर तरीके से घेराबंदी की जाये.
साथ ही यहां नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो, ताकि कचरे से उठनेवाले दुर्गंध से लोगों को परेशानी न हो. निरीक्षण कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त राम लखन गुप्ता, हेल्थ ऑफिसर अजय कुमार मांझी, एस्सेल इंफ्रा के एजीएम अरुण कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.