Advertisement
डीआइजी और एएसपी को निलंबित करे सरकार
रांची : कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पलामू के डीआइजी और एएसपी को निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि छतरपुर के काला पहाड़ में हुई घटना की निष्पक्ष जांच के लिए दोनों पुलिस पदाधिकारियों का वहां से हटाया जाना जरूरी है, पर झारखंड के डीजीपी दोनों अधिकारियों को बचाने […]
रांची : कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पलामू के डीआइजी और एएसपी को निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि छतरपुर के काला पहाड़ में हुई घटना की निष्पक्ष जांच के लिए दोनों पुलिस पदाधिकारियों का वहां से हटाया जाना जरूरी है, पर झारखंड के डीजीपी दोनों अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा : काला पहाड़ घटना में शहीद हुए सात पुलिसकर्मियों की हत्या की जिम्मेवारी सरकार को लेनी होगी. यह घटना अक्षम आइपीएस अधिकारियों की अदूरर्शिता को दिखाता है.
जांच होनी चाहिए कि घटनास्थल पर पुलिस किसके आदेश पर गयी. वहां पुलिस का कोई बड़ा पदाधिकारी क्यों नहीं गया. झारखंड पुलिस पर नक्सलियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि असहाय लोगों की पलामू पुलिस नक्सलियों के साथ मिलीभगत कर हत्या करवाती रही है. छतरपुर के सुनील पांडेय नाम के एक युवक ने पुलिस-उग्रवादी गठजोड़ पर हाइकोर्ट में पीआइएल दायर किया था. उसने साक्ष्य भी जुटाये थे.
पुलिस ने मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया और सफल नहीं होने पर उसकी हत्या करा दी. इस मामले की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पलामू के डीआइजी और एएसपी पर कार्रवाई करते हुए जांच का आदेश नहीं दिया, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन की रणनीति बनायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement