पांच अपराधी गिरफ्तार
लूट की घटना को देने जा रहे थे अंजाम रांची : लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे पांच अपराधी को पिठौरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ ये अपराधी हैं.. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुंदाग निवासी तफीजुल खान उर्फ छोटू खान, मो तौहिद अंसारी उर्फ बबन, बेड़ो के केशा, टिकराटोली निवासी वसीम खान, मो […]
लूट की घटना को देने जा रहे थे अंजाम
रांची : लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे पांच अपराधी को पिठौरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ ये अपराधी हैं.. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुंदाग निवासी तफीजुल खान उर्फ छोटू खान, मो तौहिद अंसारी उर्फ बबन, बेड़ो के केशा, टिकराटोली निवासी वसीम खान, मो इमरान अंसारी तथा लातेहार के बालुमाथ थाना क्षेत्र के सेलवे गांव निवासी मो इजामुल अंसारी. इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, आठ गोली व लूटी हुई एक बाइक बरामद की गयी है़ यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में दी़
ग्रामीण एसपी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि रातू के कांठीटांड़ की ओर से एक कार (जेएच 01 बीएन-1527) पर सवार पांच अपराधी पिठौरिया के सांगा गांव के सियार टोली की तरफ जा रहे है़ं उसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की़ पिठौरिया पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा़, जहां अपराधी घटना काे अंजाम देने जा रहे थे. अपराधियाें की गिरफ्तारी पिठौरिया थानेदार जगन्नाथ उरांव, दारोगा दिनेश प्रसाद रजक व सशस्त्र बल के सहयोग से की गयी.
इंश्योरेंस कर्मी का अपहरण कर मारी थी गोली
तफीजुल खान उर्फ छोटू खान ने 30 जुलाई 2015 को अरगोड़ा चौक से इंश्योरेंस कर्मी सुमित कच्छप का अपहरण कर उसे गोली मार दी थी और मरा हुअा समझ कर सिकिदिरी घाटी में फेंक दिया था़
समय रहते ही पुलिस ने उसे उठा कर अस्पताल में भरती कराया, जिससे उसकी जान बच गयी थी़ इस संबंध में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ इस मामले में तफीजुल खान फरार चल रहा था़ दूसरा अपराधी वसीम खान उर्फ कादिर उर्फ बौना पिठौरिया के लूटकांड व तमाड़ के डकैती कांड में शामिल रह चुका है़