छात्राओं से लिया गया चंदा लौटायें
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने शनिवार को श्री शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ डीइओ सुबह 7़ 05 बजे स्कूल पहुंचे़ उस समय विद्यालय में दो आदेशपाल उपस्थित थे़ 8.30 बजे तक विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों का आना जारी रहा़ छात्राओं ने बातचीत में […]
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने शनिवार को श्री शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ डीइओ सुबह 7़ 05 बजे स्कूल पहुंचे़
उस समय विद्यालय में दो आदेशपाल उपस्थित थे़ 8.30 बजे तक विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों का आना जारी रहा़ छात्राओं ने बातचीत में बताया कि स्कूल में समय-समय पर उनसे चंदा की मांग की जाती है़ प्रतिमाह किसी ने किसी मद में राशि ली जाती है़
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए विद्यालय की प्राचार्या को निर्देश दिया कि वे 24 घंटे के अंदर छात्राओं की राशि की वापसी सुनिश्चित कराये़ं राशि लेनेवाले शिक्षकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करे़ं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में कक्षा संचालन के लिए रुटिन दिखाने को कहा़ विद्यालय में कक्षा संचालन के लिए कोई रुटिन नहीं बनाया गया था़ शिक्षक अपने इच्छा अनुरूप कक्षा लेते है़
विद्यालय के विकास कोष में लगभग 32 लाख रुपये हैं. इसके बाद भी विद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय की स्थिति काफी खराब थी़ विद्यालय में कुल 34 शिक्षक व कर्मचारी पदस्थापित है़ जिनके वेतन पर प्रति माह सरकार काे 20 लाख रुपये का खर्च आ रहा है़ छात्राओं की उपस्थिति भी काफी कम थी़ नामांकित छात्राओं की तुलना में मात्र 50 प्रतिशत छात्राएं उपस्थित थी़ विद्यालय छह घंटा के बदले पांच घंटा ही संचालित हो रहा है़
प्राचार्या से मांगा जवाब
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय की स्थिति को लेकर प्रचार्या चंद्रकला कुमारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है़ उनसे पूछा गया है कि यह क्यों न माना जाये कि वे विद्यालय संचालन में सक्षम नहीं है़ं
विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी पर उनका नियंत्रण नहीं है़ ऐसे में उनका स्थनांतरण ग्रामीण क्षेत्र के छोटे विद्यालय में कर दिया जाये. डीइओ ने विलंब से स्कूल आनेवाले सभी शिक्षक व कर्मचारी को भी कारण बाताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटा में जवाब देने के लिए कहा है़