संबद्ध डिग्री कॉलेजों में आज से हड़ताल
रांचीः राज्य के 55 संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे. कॉलेजों में पठन-पाठन ठप रहेगा. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक 16 दिसंबर से बिरसा चौक के समक्ष धरना देंगे. वर्ष 2011 में विधानसभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों […]
रांचीः राज्य के 55 संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे. कॉलेजों में पठन-पाठन ठप रहेगा. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक 16 दिसंबर से बिरसा चौक के समक्ष धरना देंगे. वर्ष 2011 में विधानसभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों को अंगीभूत करने व घाटा अनुदान के लिए जांच कमेटी के गठन की घोषणा की थी.
कमेटी का गठन भी किया गया. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी है, लेकिन आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. शिक्षकों की हड़ताल से लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित होगा. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा.
प्रोन्नति नहीं देने से आक्रोश : रांची. झारखंड राज्य जनसेवक संघ की बैठक रविवार को हुई. बैठक में जनसेवकों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी पद पर प्रोन्नति नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. सरकार से जनसेवक को प्रखंड कृषि पदाधिकारी में प्रोन्नति देने की मांग की गयी. बैठक में बंधन, पूरन उरांव व अन्य उपस्थित थे.