profilePicture

एकजुटता का संदेश देता है टुसू मेला : सुदेश

नामकुम. विराट टुसू मेला समिति द्वारा रविवार को नामकुम हाइटेंशन मैदान में टुसू मेले का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि टुसू मेला सभी समुदायों को एकजुट होकर रहने का संदेश देता है. टुसू मेला में लोगों को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 1:25 AM
नामकुम. विराट टुसू मेला समिति द्वारा रविवार को नामकुम हाइटेंशन मैदान में टुसू मेले का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि टुसू मेला सभी समुदायों को एकजुट होकर रहने का संदेश देता है. टुसू मेला में लोगों को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है.

कार्यक्रम में तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंंडा, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, राजाराम महतो, लंबोदर महतो, रोशन लाल चौधरी सहित कई लोगों ने विचार रखे. मेले में कुरमाली गीत व कविता तथा चौड़ल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही.

तमाड़ से आये हलधर महतो व उनकी टीम को सर्वश्रेष्ठ चौड़ल के लिए 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दूसरे स्थान पर रहे ईचागढ़ के कमरसिंह मुंडा व उनकी टीम को 11 हजार तथा तीसरा स्थान पानेवाले लीबूडीह नामकुम के गोमरा व सोमरा की टीम को सात हजार का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं मुर्गा लड़ाई के विजेता को खस्सी प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version