कुख्यात अपराधियों को किया जायेगा जिलाबदर
रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने रविवार को सभी एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ मीटिंग में अपराध पर नियंत्रण के लिए रणनीति बनायी गयी. वहीं सक्रिय अपराधियों को जिलाबदर करने का निर्णय लिया गया. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के 10 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करने […]
रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने रविवार को सभी एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ मीटिंग में अपराध पर नियंत्रण के लिए रणनीति बनायी गयी. वहीं सक्रिय अपराधियों को जिलाबदर करने का निर्णय लिया गया. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के 10 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करने और अभियान चला कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
उन्होेंने कहा की शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने व डायल 100 के लिए सिस्टम तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एसएसपी ने अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी थानेदारों को सप्ताह में एक बार मीटिंग करने को कहा. बैठक में सिटी एसपी किशोर कौशल, ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार, डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, अनिल शंकर, सुदर्शन कुमार, मुकेश कुमार व जिला के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने बताया कि राजधानी पुलिस को 18 पीसीआर वैन मिले हैं. उससे शहर के अछूते इलाके में गश्ती की जायेगी़ कई ऐसे इलाके हैं, जहां गश्ती पुलिस नहीं पहुंच पाती थी, लेकिन अब उन इलाकाें में भी गश्ती होगी़ एसएसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा: अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिसकर्मियाें की गवाही हर हाल में हो सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए लोक अभियोजक से संपर्क कर पुलिसकर्मी की गवाही की तारीख का जानकारी लेकर पुलिसकर्मी को वरीय अधिकारी सूचित करेंगे, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके.
पोक्सो, छेड़खानी व महिला प्रताड़ना पर विशेष नजर
एसएसपी ने कहा कि पोक्सो एक्ट (नाबालिग के लिए बना कानून), छेड़खानी व महिला प्रताड़ना पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी़ हर स्कूलों और काॅलेजों में छेड़खानी रोकने के लिए समय पर पीसीआर व गश्ती दल की तैनाती रहेगी. किसी प्रकार की परेशानी होने पर लड़िकयां बेझिझक पुलिस से संपर्क कर सकती है़ं