पहले तो पांच-10 मिनट भी पानी आता था, लेकिन अब तो पिछले पांच दिनों से पानी आना भी बंद हो गया है. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर लोअर बाजार थाना प्रभारी ललन ठाकुर वहां पहुंचे और पेयजल विभाग के एसडीओ से उनकी बात करायी.
एसडीओ ने कहा कि जल्द ही कर्बला चौक के आसपास के माेहल्ले में नियमित रूप से जलापूर्ति की जायेगी. विभाग के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. इधर, एक घंटा तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. काफी संख्या में छात्र भी इस जाम में फंसे हुए थे.