14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीवीके एग्रो ने दो नये उत्पादों की लांचिंग की

फ्रेश गाय दुग्ध व फ्रेश हेल्थ स्पेशल मिल्क लांच रांची : केजीवीके एग्रो ने उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए दो नये उत्पाद केजीवीके फ्रेश गाय दुग्ध व केजीवीके फ्रेश हेल्थ स्पेशल मिल्क लांच किये़ फ्रेश गाय दूध मिठाई स्पेशल के नाम से बाजार में उतारा जायेगा. इस दूध से घरों में कई तरह की […]

फ्रेश गाय दुग्ध व फ्रेश हेल्थ स्पेशल मिल्क लांच
रांची : केजीवीके एग्रो ने उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए दो नये उत्पाद केजीवीके फ्रेश गाय दुग्ध व केजीवीके फ्रेश हेल्थ स्पेशल मिल्क लांच किये़ फ्रेश गाय दूध मिठाई स्पेशल के नाम से बाजार में उतारा जायेगा. इस दूध से घरों में कई तरह की मिठाई बनायी जा सकेगी़ दूध वसा युक्त होगा. बीमार लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं.
केजीवीके के सचिव डाॅ अरविंद सहाय ने कहा कि ग्रामीणों के आर्थिक विकास में डेयरी की भूमिका महत्वपूर्ण है. ग्रामीणों को संस्था द्वारा डेयरी उद्यमी, कृत्रिम गर्भाधान व पशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के द्वारा प्रशिक्षण दे कर उन्हें गो पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
नाबार्ड ने गौ पालकों काे प्रोड्यूसर कंपनी बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया है. केजीवीके एग्रो के हेड सौरभ कुमार ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित अतिरिक्त दुग्ध को संग्रहण कर उन्हें उचित मूल्य पर दिया जा सके, ताकि किसानों का शोषण न हो़ केजीवीके डेयरी प्लांट के हेड दीपेश चौबे ने कहा कि हम उपभोक्ताओं तक गुणवत्तायुक्त दूध पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
केजीवीके ने गिरिडीह में इन दुग्ध उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अधीर कुमार वर्णवाल (मो-07542979931) को अपना अधिकृत वितरक नियुक्त किया है. इसी प्रकार हजारीबाग में दुग्ध उत्पादों को पहुंचाने के लिए महेश प्रसाद (मो- 8809804371) को अधिकृत वितरक नियुक्त किया है.
ज्ञात हो कि केजीवीके एग्रो झारखंड के विभिन्न जिलों रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा आदि शहरों में अपने दुग्ध उत्पादों जैसे स्टैंडर्ड मिल्क, टोंड मिल्क, प्रीमियम दही, मिष्टी दही, लस्सी व पनीर उपभोक्ताओं तक रिटेल शाॅप एवं विभिन्न मॉलों के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें