निर्भयाकांड की पहली बरसी पर जुटे राजधानीवासी, बहादुर बेटी को सलाम
रांची: निर्भया कांड की पहली बरसी पर सोमवार को मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के पास ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया एवं ऑल इंडिया वीमेन फेडरेशन ने कैंडल मार्च निकाला और निर्भया को श्रद्धांजलि दी. काउंसिल की स्टेट कॉडिनेटर चंद्र रश्मि ने बताया महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों में जागरूकता […]
रांची: निर्भया कांड की पहली बरसी पर सोमवार को मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के पास ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया एवं ऑल इंडिया वीमेन फेडरेशन ने कैंडल मार्च निकाला और निर्भया को श्रद्धांजलि दी.
काउंसिल की स्टेट कॉडिनेटर चंद्र रश्मि ने बताया महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
अभी गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही ग्राम सभा एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है. सरकार से मांग की जायेगी कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाये जायें और महिला हिंसा जैसे अपराध पर तुरंत कार्रवाई हो. कैंडल मार्च में कॉलेज की युवतियों ने भी हिस्सा लिया.