profilePicture

झामुमो में होगी साइमन मरांडी की वापसी!

रांची/ पाकुड़: पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के निधन के बाद 40वां के मौके पर पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के आवास पर सोमवार को प्रार्थना सभा हुई़ इसमें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी शामिल हुए़ उन्होंने मीडिया से बातचीत में साइमन के पार्टी में वापसी के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि साइमन को पार्टी में एडजस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 1:02 AM
रांची/ पाकुड़: पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के निधन के बाद 40वां के मौके पर पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के आवास पर सोमवार को प्रार्थना सभा हुई़ इसमें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी शामिल हुए़ उन्होंने मीडिया से बातचीत में साइमन के पार्टी में वापसी के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि साइमन को पार्टी में एडजस्ट किया जायेगा. उनके इस बयान के बाद संताल परगना में राजनीतिक समीकरण एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है.
लगातार झामुमो नेताओं का आना-जाना लगा रहा : सुशीला हांसदा के निधन के बाद झामुमो के दिग्गज नेताओं का लगातार उनके आवास पर आना-जाना लगा रहा. हाल ही में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा आदि श्री मरांडी के आवास पर शोक जताने पहुंचे थे़.

40वां के मौके पर आयोजित श्राद्धकर्म के मौके पर झारखंड मुक्ति मोरचा के संताल परगना के सभी दिग्गज एक साथ दिखे. उनके घर पहुंचनेवालों में झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अलावा झामुमो के विधायक नलिन सोरेन, लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू आदि थे.

Next Article

Exit mobile version