रिम्स : स्पाइन की जगह कर दी ब्रेन की एमआरआइ
रांची. रिम्स में स्पाइन की एमआरआइ जांच की बजाय ब्रेन का एमआरआइ करने का मामला सामने आया है. ऐसा हुआ हजारीबाग के 14 वर्षीय बच्चे प्रशांत के साथ. चिकित्सक ने स्पष्ट शब्दों में स्पाइन एमआरआइ का परामर्श दिया था. कैश काउंटर पर जब परिजन जांच परची बनाने पहुंचे, तो वहां ब्रेन एमआरआइ की परची थमा […]
रांची. रिम्स में स्पाइन की एमआरआइ जांच की बजाय ब्रेन का एमआरआइ करने का मामला सामने आया है. ऐसा हुआ हजारीबाग के 14 वर्षीय बच्चे प्रशांत के साथ. चिकित्सक ने स्पष्ट शब्दों में स्पाइन एमआरआइ का परामर्श दिया था. कैश काउंटर पर जब परिजन जांच परची बनाने पहुंचे, तो वहां ब्रेन एमआरआइ की परची थमा दी गयी. जांच परची पर ब्रेन एमआरआइ लिखा होने के कारण टेक्निशियन ने ब्रेन की जांच कर दी.
परिजन जब रिपोर्ट दिखाने इलाज कर रहे चिकित्सक के पास गये, तो उन्होंने गलत जांच करवाने की बात कही. इधर, परिजन कैश काउंटर पहुंचे और पैसा लौटाने की बात कहने लगे़ इस पर कर्मचारी ने कहीं चले जाओ, पैसा नहीं लौटाया जायेगा़ इस बात की शिकायत परिनजों ने रिम्स अधीक्षक से भी की़ उन्होंने कर्मचारियों को फ्री जांच करने का आदेश दिया है.