सफायर स्कूल में छात्र विनय की हत्या का मामला : जांच के दौरान टीचर के कमरे में गया खोजी कुत्ता

रांची/हटिया : सफायर स्कूल में छात्र विनय महतो की हत्या की गुत्थी पुलिस चौथे दिन भी नहीं सुलझा सकी़ जांच में रांची पुलिस का सहयोग कर रही सीआइडी की टीम सोमवार को डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को लेकर स्कूल पहुंची़ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल व अन्य जगहों से कई प्रिंट उठाये. जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची/हटिया : सफायर स्कूल में छात्र विनय महतो की हत्या की गुत्थी पुलिस चौथे दिन भी नहीं सुलझा सकी़ जांच में रांची पुलिस का सहयोग कर रही सीआइडी की टीम सोमवार को डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को लेकर स्कूल पहुंची़ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल व अन्य जगहों से कई प्रिंट उठाये. जांच के दौरान सीआइडी का कुत्ता घटनास्थल से एक अन्य टीचर के कमरे में गया़ इस टीचर का कमरा पहले तल्ले पर है़. घटनास्थल से खोजी कुत्ता सीढ़ियों से चढ़ता हुआ सीधे पहले तल्ले पर स्थित टीचर के कमरे में जाकर वहां कुछ देर रुका़ कमरे में घूमने के बाद वह बाहर निकल आया़ टीचर का कमरा ठीक उसी जगह ऊपर है, जहां विनय का शव पड़ा था़ इसके ठीक नीचे भी टीचरों का क्वार्टर बना है़ सीआइडी की टीम ने ब्यॉज और टीचर्स हॉस्टल का भी मुआयना किया़.
कब्जे में ली विनय की किताब-कॉपी
जांच के दौरान रांची पुलिस व सीआइडी की टीम ने विनय महतो के कमरे का फिर से मुआयना किया. उसकी किताब, कॉपी व अन्य स्टेशनरी को कब्जे में कर लिया है.
रूममेट का बयान नहीं ले सकी
विनय महतो जिस रूम में रहता था, उसमें दो और छात्र रहते थे. बताया जाता है कि घटना की रात एक छात्र हॉस्टल में नहीं था. घटना वाले दिन विनय के रूम में मौजूद दूसरे छात्र का पुलिस बयान नहीं ले सकी है़ सोमवार को उसकी खोजबीन शुरू की़ बताया जाता है कि विनय के रूम मेट से उसके बारे में पुलिस को काफी जानकारियों मिल सकती हैं.
छात्र दिव्यांश की हत्या की सीबीआइ जांच की अनुशंसा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी
दिल्ली में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश को 30 जनवरी को स्कूल के टैंक में मृत पाया गया था
पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
पिता का आरोप है कि दिव्यांश के निजी अंगों सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं. उसके साथ दुराचार किया गया था
स्कूल प्रिंसिपल ने उन्हें इस बारे में चुप रहने की धमकी दी थी
हत्याकांड का खुलासा जल्द : डीजीपी
डीजीपी डीके पांडेय सोमवार को सफायर स्कूल पहुंचे और घटनास्थल की जांच की़ उन्होंने कहा : हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. मामला सुलझाने के लिए रांची के एसएसपी के साथ सीआइडी, विशेष शाखा और फॉरेंसिक विशेषज्ञ लगे हुए हैं. डीजीपी करीब तीन घंटे तक स्कूल परिसर में रहे़ इस दौरान आर्ट रूम, ऊपर के कमरों, सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष और घटनास्थल का निरीक्षण किया़ स्टाफ क्वार्टर के पीछे झाड़ियों में भी गये. डीजीपी ने हर स्थान स्थान का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिये़.

अब तक नहीं हुआ खुलासा, विनय के पिता मनबहाल महतो का आरोप स्कूल प्रबंधन से मिल गयी है पुलिस
सफायर इंटरनेशनल स्कूल के मृत छात्र विनय कुमार के पिता मनबहाल महतो ने कहा है कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर शक होने लगा है. सोमवार को चंदाघासी पहुंचे विधायक नवीन जायसवाल से उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने विनय की हत्या का खुलासा नहीं किया है. हमें शक है कि पुलिस और स्कूल प्रबंधक मिलकर मामला को रफा-दफा करने के चक्कर में है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन का कोई आला अधिकारी मेरे घर नहीं आया है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस मंगलवार तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो बुधवार को स्कूल में तालाबंदी कर देंगे. साथ ही मार्ग जाम कर देंगे.

विधायक जायसवाल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. अपराधियों के पुलिस जल्द पकड़े . भारतीय स्टेट बैंक तुपुदाना शाखा के कई अधिकारी भी पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दी.
विनय के भाई विनोद का खुलासा शिक्षक की पिटाई से फटा था विनय के भाई का सिर
सफायर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों का छात्रों के साथ बरताव भी अच्छा नहीं है. इसका खुलासा विनय के छोटे भाई विनोद महतो ने किया है. विनोद भी सफायर स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है. उसने बताया कि एक साल पहले दत्ता सर ने उसकी इस कदर पिटाई की थी कि उसका सिर फट गया था. वह उस समय हॉस्टल में खेल रहा था़ इस पर दत्ता सर ने उसे जोर से थप्पड़ मारा था और वह गिर गया था़.

इससे उसके सिर के पिछले भाग में चोट लग गयी और खून निकलने लगा. इसके बाद दत्ता सर ने विनोद को धमकी दी कि यदि उसने यह बात अभिभावक या प्रिंसिपल को बतायी तो रोज रात में पिटाई करेंगे. विनोद ने बताया कि स्कूल में उसका इलाज किया गया. उसके घरवालों से कहा गया था कि गिर जाने से चोट लगी है, लेकिन कुछ दिन बाद विनोद ने अपने अभिभावक को पूरी घटना की जानकारी दी थी. अभिभावकों ने कुछ दिनों के बाद इस घटना की जानकारी प्रिंसिपल को दी थी़ प्रिंसिपल ने दत्ता सर को फटकार भी लगायी थी. विनोद ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की छोटी- मोटी गलती पर पिटाई की जाती थी.
रोड जाम कर दिया जायेगा
चंदाघासी गांव के अनिल महतो ने कहा कि पुलिस विनय के हत्यारे को मंगलवार तक गिरफ्तार करे . अगर मंगलवार तक पुलिस ने कुछ नहीं किया, तो चंदाघासी के ग्रामीण सफायर इंटरनेशनल स्कूल में तालाबंदी कर देंगे. साथ ही रांची-खूंटी रोड को जाम कर देंगे , जिसकी जवाबदेही रांची जिला पुलिस-प्रशासन की होगी.
झूठ बोल रहे हैं शिक्षक
ग्रामीणों ने कहा : स्कूल के गणित के शिक्षक विश्वनाथ ने पुलिस को बताया है कि विनय कुमार कुछ दिनों से तनाव में था. वह अनाप-शनाप बोलता रहता था. लेकिन स्कूल के दूसरे छात्र ऐसा नहीं कहते हैं. उनका कहना है कि छात्र विनय होनहार था. उसे स्कूल की ओर से कई मेडल व प्रशस्ति पत्र मिले थे. वह दूसरे राज्यों में भी आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व करता था. वह कई मेडल जीत चुका था. ग्रामीणों ने कहा कि झूठी कहानी गढ़ कर स्कूल प्रबंध मामले को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >