338 स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र

रांची/नामकुम : आरसीएच स्थित आइपीएच सभागार में मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने संविदा पर कार्यरत 338 स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 69 ए ग्रेड नर्स, 141 फार्मासिस्ट व 128 लैब टेक्निशियन शामिल हैं. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग में संविदा पर कार्यरत लोगों को नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 1:47 AM
रांची/नामकुम : आरसीएच स्थित आइपीएच सभागार में मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने संविदा पर कार्यरत 338 स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 69 ए ग्रेड नर्स, 141 फार्मासिस्ट व 128 लैब टेक्निशियन शामिल हैं.
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग में संविदा पर कार्यरत लोगों को नियमित करने के प्रति उनकी सरकार गंभीर है. राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में पदों का सृजन कर नियुक्ति की जायेगी. राज्य में जल्द ही तीन बड़े अस्पताल खोले जायेंगे. एनआरएचएम में कार्यरत लोगों को स्थायी किया जायेगा.

मंत्री ने कहा कि पलामू, हजारीबाग व दुमका में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है. कैंसर अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. एनअारएचएम के अभियान निदेशक आशिष सिंहमार ने कहा कि नियुक्ति पत्र कर्मचारियों को उनके अच्छे काम के कारण दिया जा रहा है. मौके पर डाॅ प्रवीण चंद्रा, डाॅ सुमंत मिश्रा, डाॅ रमेश प्रसाद आदि थे़.

Next Article

Exit mobile version