संकट से गुजर रहा है इस्पात उद्योग: मोहंती

रांची़ : इस्पात उद्योग संकट से गुजर रहा है. इस्पात की मांग में कैसे वृद्धि होगी, इस पर हम सबों को विचार करने की जरूरत है. उक्त बातें सेल के निदेशक तकनीक एसएस मोहंती ने कही. वे बुधवार से आरडीसीआइएस सभागार में चतुर्थ अंतराष्ट्रीय सम्मेलन, सिम्प्रो में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 2:17 AM
रांची़ : इस्पात उद्योग संकट से गुजर रहा है. इस्पात की मांग में कैसे वृद्धि होगी, इस पर हम सबों को विचार करने की जरूरत है. उक्त बातें सेल के निदेशक तकनीक एसएस मोहंती ने कही. वे बुधवार से आरडीसीआइएस सभागार में चतुर्थ अंतराष्ट्रीय सम्मेलन, सिम्प्रो में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रिचर्स को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कर रही है. 200 करोड़ रुपये का फंड बना है, जिसमें 100 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिया. शेष रकम की व्यवस्था स्टील कंपनी ने किया है.
इससे अनुसंधान के कार्य में काफी तेजी आयेगी. ‘इस्पात अनुसंधान और थर्मों–मेकेनिकल प्रोसेसिंग में सिमुलेशन तकनीकों और उनका उपयोग’ विषयक उक्त सेमिनार का समापन गुरुवार को होगा. इस अवसर पर डाॅ बिमल कुमार झा कार्यपालक निदेशक आरडीसीआइएस सेल, डाॅ वॉरेन एम गैरिसन, कार्नेजी मलॉन यूनिवर्सिटी यूएसए तथा मेकन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके त्यागी व मिधानी के अध्यक्ष–सह–प्रबंधक निदेशक डाॅ डीके लेखी ने भी विचार रखे. सम्मेलन में तकनीकी प्रदर्शनी भी लगायी गयी.
सेल की प्रदर्शनी का उदघाटन
प्रशासनिक भवन के भूतल में आरडीसीआइएस सेल के क्रियाकलापों पर लगायी गयी प्रदर्शनी का उदघाटन श्री मोहंती ने किया . इसके बाद प्रशासनिक भवन के भूतल में फोटो गैलरी का डाॅ वी रामस्वामी, भूतपर्व कार्यपालक निदेशक आरडीसीआइएस सेल द्वारा किया गया.
देश-विदेश के प्रतिनिधि आये थे
सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश के अलावा यूएसए ,यूके, कनाडा, ब्राजील, स्पेन, सिंगापुर,आस्ट्रेलिया, टर्की ,रोमानिया सहित अन्य देशों के 250 प्रतिनिधि आये हैं.

Next Article

Exit mobile version